#हरदोई:- भरखनी- यातायात नियमों को लेकर पचदेवरा इंस्पेक्टर ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक#
#हरदोई:- भरखनी- यातायात नियमों को लेकर पचदेवरा इंस्पेक्टर ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक#
#हरदोई: भरखनी- यातायात माह नवंबर 2023 के अंतर्गत पचदेवरा इंस्पेक्टर में मिशन शक्ति कार्यक्रम एसपीएस इंटर कॉलेज भुआपुर कूड़ी में रखा। जिसमें पचदेवरा प्रभारी ने बालक, बालिकाओं को जागरुक करते हुए कहा, की आप अपने माता-पिता को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित करें,महिलाओं एवं बालिकाओ पर कोई उत्प्रीरण ना हो, इसके लिए वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 डायल करें। पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है, बाल अपराध यौन अपराध एवं महिला सुरक्षा के तहत अपराध का डटकर सामना करें, अपराधी कोई भी हो उसको दंड मिलना ही आवश्यक है, इसके लिए पचदेवरा प्रभारी ने महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया, इस मौके पर पचदेवरा इंस्पेक्टर अपने पूरे पुलिस फोर्स के साथ, प्रधान बंधु क्षेत्र के समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी, और पत्रकार साथी उपस्थित रहे#
No comments