Breaking News

#हरदोई:- कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट बना लोगों के मध्य आकर्षण का केन्द्र#


#हरदोई:- कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट बना लोगों के मध्य आकर्षण का केन्द्र#

#डी0एम0 ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश#

#हरदोई: मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट लगातार लोगों के मध्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। अधिकारी भी बड़े उत्साह से सेल्फी प्वाइंट में खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं और स्वयं जिलाधिकारी ने सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खिंचवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हैं। जिलाधिकारी 9 दिसंबर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान की चर्चा करते हुए कहते हैं कि जनपद की सभी आठ विधानसभाओं में पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ व पर्यवेक्षकों को लगाया गया है तथा बीएलओ से सीधा संवाद भी किया जा रहा है तथा उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है#

#जिलाधिकारी स्वयं बिलग्राम-मल्लावां विधानसभा के बीएलओ व सुपरवाइजर से सीधा संवाद कर चुके हैं। उन्होंने बीएलओ से फॉर्म 6,7 व 8 की बारीकियों को लेकर बीएलओ से बात की। जिलाधिकारी का कहना है कि इपी रेशियो व जेंडर रेशियो पर विशेष जोर दिया जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं के शत प्रतिशत कवरेज के लिए गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कार्मिकों के सीधे संवाद की काफी प्रशंसा की जा रही है#

No comments