Breaking News

#हरदोई:- लखनऊ- विदेशी धरती पर रजत पदक विजेता मुख्य आरक्षी को एसपी ने किया सम्मानित#


#हरदोई:- लखनऊ- विदेशी धरती पर रजत पदक विजेता मुख्य आरक्षी को एसपी ने किया सम्मानित#

#हरदोई: लखनऊ- जोन स्पोर्ट्स टीम में तैनात हरदोई निवासी मुख्य आरक्षी समरजीत सिंह द्वारा फिलीपींस में 8 नवंबर तक आयोजित एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में आयोजित 110 मीटर की बाधा दौड़ में रजत पदक जीतने पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द गोस्वामी उन्हें 10 हजार रुपये नगद, स्पोर्टस शूज व एथलेटिकस किट देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।मुख्य आरक्षी समरजीत द्वारा 27 अप्रैल 2022 से एक मई 2022 में चैन्नई(तमिलनाडू) में आयोजित नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक एक कास्य पदक 110 मी0 बाधा दौड़(हर्डल रेस) व ट्रिपल जम्प में जीते गए#

#एथलेटिक्स फडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में एक एक कास्य पदक 110 मी0 बाधा दौड़ व ट्रिपल जम्प में जीते गये।कोलकाता में आयोजित नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में एक रजत व एक कास्य पदक 110 मी0 बाधा दौड़ व ट्रिपल जम्प में जीता गया#

No comments