#हरदोई:- शासन के निर्देश पर बीज की दुकानो पर आकस्मिक छापा, गुणवत्ता परखने के लिए संग्रहित किये गये बीज के नमूने#
#हरदोई:- शासन के निर्देश पर बीज की दुकानो पर आकस्मिक छापा, गुणवत्ता परखने के लिए संग्रहित किये गये बीज के नमूने#
#हरदोई: शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे जिले मे बीज की दुकानो की आकस्मिक जांच करायी गयी। अलग-अलग स्थानो के पर जांच कराने के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए गये#
#बुधवार को तहसील मुख्यालय शाहाबाद मे सब डिवीजनल एग्रीकल्चर आफीसर एक्सटेंशन (एसडीएओ एक्सटेंशन) विनीत कुमार ने उधरनपुर स्थित शिवम खाद भंडार तथा आई एफ डी सी किसान सेवा केंद्र, अल्हापुर स्थित शंकर फर्टिलाइजर तथा नवीन मन्डी स्थल गेट के सामने जय भोले बीज भंडार आदि कई दुकानो से बीज के सेम्पुल संग्रहित किये ताकि उनकी गुणवत्ता की जांच की जा सके#
#तहसील मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्रो मे प्रमाणित तथा रिसर्च बीज के नाम पर तमाम दुकानदार किसानो के साथ भारी धोखाधडी कर उनकी जेब पर डाका डाल रहे है। श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का किसानो के मध्य गेंहू बीज का लोकप्रिय ब्रांड सुपर 303 के नाम से मिलते जुलते नाम से कई कम्पनिया धोखाधडी कर रही है। निकटवर्ती जनपद शाहजहांपुर से अधिमानक गेहूं बीज को पंतनगर के प्रमाणित बीज तथा रिसर्च बीज के नाम से नगर के कई दुकानदारो को आपूर्ति किये जाते है जिनमे बाकायदा प्रमाणीकरण के टैग भी लगे रहते है लेकिन जब किसान उन्हे अपने खेतो मे बुबाई करता है तब पौध उगने पर कोई पौधा बहुत छोटा रहता है जबकि कुछ पौधे काफी लम्बे हो जाते है। फसल तैयार होने पर उन्हें उपज भी अच्छी प्राप्त नहीं होती है जबकि किसान एक ही वैराइटी का प्रमाणित बीज का टैग लगा हुआ गेहूं की रोपाई करता है । किसानो का कहना है कि इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि गेहूं का बीज प्रमाणित न होकर मिलावटी तथा बाजारी गेहूं भरकर ही टैग लगाकर बेचा गया है ।इससे तो वह अपने घर का बीज की बुबाई कर लेते तो उपज अच्छी हो जाती है#
No comments