Breaking News

#हरदोई:- पाली- श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की परिक्रमा के लिए उमड़े हजारों भक्त#


#हरदोई:- पाली- श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की परिक्रमा के लिए उमड़े हजारों भक्त#

#हरदोई: पाली- नगर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में सोमवार को वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ श्री अग्निदेव का प्राकट्य हो गया था । अग्निदेव के प्राकट्य के साथ ही भक्तों का हुजूम यज्ञ की परिक्रमा के लिए दौड़ पड़ा और नगर व क्षेत्र से पूरी श्रद्धाभक्ति के साथ सैकडों की संख्या में भक्त परिक्रमा कर रहे हैं और इसके साथ ही सत्संग प्रवचन व भजन संध्या का कार्यक्रम भी चल रहा#

#आपको बताते चलें कि पाली नगर में उदयनारायणाचार्य त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के तत्वावधान में एक विशाल महायज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें 24 नवंबर को यज्ञ की पूर्णाहुति होकर भव्य महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा#

No comments