Breaking News

#हरदोई:- क्राइम बैठक में पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के कसे पेंच,अपराधों की रोकथाम को दिये आवश्यक निर्देश#


#हरदोई:- क्राइम बैठक में पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के कसे पेंच,अपराधों की  रोकथाम को दिये आवश्यक निर्देश#

#हरदोई: मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।तथा  प्राप्त प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिये गए।जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों के सैनिक सम्मेलन में कर्मचारी गणों द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण के यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गए।तथा सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी में विभिन्न थानों क्षेत्रों में घटित अपराध व उनके द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्यवाही के लिये भी निर्देश दिए।एसपी ने गौ-तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स की कार्यवाही अमल में लाने पर जोर दिया।ताकि अज्ञात अभियोगों को कम से कम समय में वर्क आउट किया जाये। हत्या,बलात्कार,लूट, डकैती,चोरी व अपहरण के अपराधों पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।एसपी ने अवैध शराब /कच्ची शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/परिवहन की शिकायत होने पर आवश्यक कार्यवाही कर शत् प्रतिशत रोक लगाने को निर्देशित किया गया।श्री गोस्वामी ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय में निस्तारण करने के साथ ही ऐसे किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर न होने दिया जाय।भूमि संबंधी विवाद की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर यथोचित निस्तारण करायें तथा भूमि विवाद रजिस्टर में ऐसे विवादों का इन्द्राज करें।तथा गैंगेस्टर के मुकदमों में जेल गए अभियुक्तों की अवैध धन से अर्जित की गयी सम्पत्ति धारा 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्यवाही करें।थानों के अभिलेखों में मुख्य रुप से अपराध रजिस्टर,ग्राम अपराध रजिस्टर,भूमि विवाद रजिस्टर,शत्रुता रजिस्टर,हत्या बलवा जैसे अपराधों की रोकथाम के लिये रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों का अभिलेखीकरण पूर्ण कराया जाए#

#सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को बीट आवंटित कर उनकी बीट बुक तैयार कराकर चैक किया जाए#

#पंजीकृत गैंगों का सत्यापन शुरु कर दिया जाए।पीआरवी वाहनों की सभी अधिकारीगणों द्वारा नियमित रुप से चैकिंग की जाए।पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारी गण,समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी / कर्मचारी गण मौजूद रहे#

No comments