Breaking News

#हरदोई:- श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल ने मंगल पाठ कर किया हैलोवींन डे का प्रतीकात्मक विरोध#


#हरदोई:- श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल ने मंगल पाठ कर किया हैलोवींन डे का प्रतीकात्मक विरोध#

#हरदोई: विगत दिनों हरदोई जिले के एक स्कूल द्वारा हैलोवीन डे मनाये जाने की घोषणा के प्रतीकात्मक विरोध में हरदोई के प्रमुख धार्मिक संघठन श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के सदस्यों ने सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया# 

#श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के जिला कार्यकारी प्रमुख गौरव अग्रवाल ने बताया कि हमारा सनातन धर्म बच्चो को भगवान राम, कृष्ण, हनुमान बनने की प्रेरणा देता है न की भूत पिशाच बनने की और ना ही हम किसी को इसकी इजाजत दे सकते है उन्होंने बताया कि हनुमान जी का नाम तो ऐसा नाम है जिसके जपने से बड़े बड़े भूत नजदीक भी नहीं आते है | निजी स्कूलो द्वारा हैलोवीन डे मनाये जाने के निर्णय की पुनरवत्ती न हो इसके लिए आज सालासर बाला जी के दरबार में हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक व् हनुमान आरती का पाठ कर स्कूल प्रबंधन को सदबुद्धि दिए जाने की प्राथना की गई#

#महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडेय ने बताया की सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज मंगल पाठ आज भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के श्री खाटू श्याम मंदिर में आयोजित हो रहा है| रेलवेगंज के श्री खाटू श्याम मंदिर में आयोजित पच्चीसवें मंगल पाठ में जिला प्रचारक वेद प्रकाश गुप्ता राजू व विजय अग्रवाल ने सभी को सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कराया| पुजारी रवि शुक्ल व् महेंद्र मिश्र ने पूजन अर्चन व् आरती करवाई| इस मौके पर करुणा शंकर द्विवेदी, सुमित तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, अपूर्व द्विवेदी, रविशंकर शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, मनीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि सैकड़ों भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व् सदस्यों अंजलि सिंह, रेशमा गुप्ता , नीलम जिंदल, सविता रानी शुक्ला, रजनी द्विवेदी, मनीषा सिंह, अनीता मिश्रा, रानी शुक्ला ने हनुमान जी का गुणगान किया#

No comments