Breaking News

#हरदोई:- करवा चौथ के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी प्रतियोगिता में महिलाओं को किया गया सम्मानित#


#हरदोई:- करवा चौथ के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी प्रतियोगिता में महिलाओं को किया गया सम्मानित#

#हरदोई: करवा चौथ के उपलक्ष्य में महिलाओं ने अपनी टीम के साथ करवा चौथ का बहुत ही मनोरम कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें अंशु सोनाली जैन,रीता जैन,पूजा जैन,टीना जैन व नेहा अग्रवाल ने अन्य महिलाओं को आमन्त्रित किया। महिलाओं ने इस अच्छे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आयोजकों को हार्दिक बधाई दी#

#कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाओ ने भाग लिया। आयोजिका की ओर से सभी महिलाओं का स्वागत कर उन्हें उपहार स्वरूप गिफ्ट देकर सम्मानितग किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तथा साक्षी ने सुंदर डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद करवा चौथ से सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई।जिसमें सभी विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।करवा चौथ क्वीन सोनल जैन को माला पहना कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया#

#इस खूबसूरत कार्यक्रम के लिये सोनली जैन ने अंशू जैन,रीता जैन,पूजा जैन,टीना जैन एवं नेहा अग्रवाल को बधाई व धन्यवाद दिया।आयोजन के दौरान लिए सभी महिलाओं ने बहुत आनन्द लिया।कार्यक्रम में सभी महिलाएं परियों जैसी लग रहीं थीं#

No comments