#हरदोई:- भरखनी- ब्लाक भरखनी में किसान मेले का उद्घाटन धीरेंद्र प्रताप सेनानी द्वारा हुआ#
#हरदोई:- भरखनी- ब्लाक भरखनी में किसान मेले का उद्घाटन धीरेंद्र प्रताप सेनानी द्वारा हुआ#
#हरदोई:- भरखनी- ब्लाक परिसर में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन गन्ना समिति के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने किया#
#धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के प्रयास भी सफल हो रहे हैं। सरकार के प्रोत्साहन से महिलाएं समूह बनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं।गोष्ठी में डा. विनीत कुमार उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने जैविक खेती पर प्रकाश डालते हुए किसानों को खेती बारी में उर्वरक के बजाए जैविक खाद प्रयोग किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहती है। डाo प्रभात ने मृदा परीक्षण के बारे में जानकारी दी।उन्होंने किसानों से खेतों की समय-समय पर जांच कराए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे मिट्टी में होने वाली कमियों को पता कर दूर करना होगा।उर्मिला, लक्ष्मी, ममता, पूजा, छोटी बिटिया, कमलेश दीक्षित, राम सिंह, खुशीराम, राहुल शर्मा, अरविन्द सिंह, जीतेन्द्र कुमार, अमित सिंह, रोहित सिंह, मुनिराज सिंह, मनोज सिंह पंद्रह किसानों को मिनीकिट सरसों का बीज वितरित किया गया।अंत में भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान भरखनी के एडीओ कृषि ऋषिकांत यादव, रोहित सिंह, मनोज सिंह, लालू सिंह, तीर्थ प्रकाश तिवारी, सुधीर सिंह मौजूद रहे#
No comments