Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- टड़ियावां पुलिस ने बाइक रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश#

#हरदोई:- टड़ियावां- टड़ियावां पुलिस ने बाइक रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश#

#हरदोई: टड़ियावां- रविवार को थाना प्रभारी टड़ियावां अशोक कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नबम्बर माह में चलाए जा रहे यातायात माह के मद्देनजर एक मोटर साईकिल रैली निकाल कर लोगों को सुरक्षा हेतु जागरूक किया।बाईक रैली एसएचओ अशौक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना टड़ियावां से प्रारंभ होकर सिकंदरपुर से इटौली तिराहा से टड़ियावां बाजार होते हुए 14 किलोमीटर दूरी तय करने के पश्चात वापस थाना आई।यातायात माह के दृष्टिगत थाना प्रभारी द्वारा लोगो मे जागरूकता हेतु उन्हें सावधानियां बतायी गयी।चौराहों व बाजार में लोगो को व चालको को ट्रैफिक नियमों से व उनके द्वारा ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। मोटरसाइकिल रैली में लगभग 40 मोटरसाइकिल पर पुरुष एवं महिला पुलिस आरक्षी मौजूद रहे#

No comments