#हरदोई:- भरखनी- समाजसेवी ने दीपावली पर आशा बहुओं को वितरित किए उपहार#
#हरदोई:- भरखनी- समाजसेवी ने दीपावली पर आशा बहुओं को वितरित किए उपहार#
#हरदोई: भरखनी- जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कही रह न जाए ये समाजसेवी राजवर्धन सिंह राज्यों पर बिल्कुल सटीक बैठती है, आज मिशन आत्म संतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह राजू ने सत्यम डाईनेस्टिक की बिल्डिंग के नीचे आशा बहुओं को उपहार दिए, ये काम वह पिछले कई साल से श्री सिंह सत्यम डाईनेसटिक एंड पैथालोजी के स्टॉप के साथ मिल कर कर रहें हैं श्री सिंह के द्वारा बताया गया है, कि हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी वो अपने संस्था के सहयोगियों के साथ अपनी दीवाली गरीब बीमार पीड़ित लाचार लोगो के साथ मनाएंगे#
#उनका मानना है, की आप दीवाली के त्यौहार को पटाखे खरीद कर महंगी मिठाई खरीद कर और महंगे महंगे उपहार बांट कर जरूर मनाए, लेकिन कोशिश ये भी करे, की नजदीक के किसी एक अस्पताल जाकर भी देख लें, हो सकता है कोई बीमार एक दवाई के अभाव में दम तोड रहा हो, तो निश्चित रूप से उसके एक दिन की अगर दवाई आप के द्वारा दिलवा दी जायेगी, तो निश्चित रूप से पूरे वर्ष आप दीपावली की खुशी मनाते रहेंगे, इस अवसर मिशन आत्म संतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह राजू और उनके समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे#
No comments