Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- शिक्षा निदेशक का तुगलकी फरमान अध्यापकों की गरिमा को पहुंचा रहा ठेस/ ब्लाक अध्यक्ष#


#हरदोई:- बेनीगंज- शिक्षा निदेशक का तुगलकी फरमान अध्यापकों की गरिमा को पहुंचा रहा ठेस/ ब्लाक अध्यक्ष#

#हरदोई: बेनीगंज- प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कोथावां विकास खंड के सम्पूर्ण शिक्षकों ने ब्लॉक अध्यक्ष अंतर्यामी वाजपेई की अध्यक्षता में बीआरसी बेनीगंज पर उपस्थित होकर ऑन लाइन उपस्थिती का विरोध किया। इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंतर्यामी बाजपेई  ने कहा किसी अन्य विभागों में ऑन लाइन उपस्थिती नहीं है तो शिक्षकों के लिए ही ये तुगलकी फरमान क्यों। इससे हमारे शिक्षकों के सम्मान पर ठेस पहुंचाई जा रही है। साथ ही यह भी कहा कि शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगें लंबित है, जिनका अभी तक कोई निदान नहीं हुआ है। महानिदेशक के इस तुगलकी फरमान का हम शिक्षक एक स्वर में विरोध करते है। इस मौके पर महेंद्र पाल सिंह,करुनेन्द्र प्रताप सिंह,अरुनेन्द्र कुमार,आदित्य,जगदीश कुमार,मंजू त्रिवेदी,अंकित सिंह,अम्बुज मिश्रा,राम शरन मिश्रा,दीपांशु बाजपेई,विक्रम सिंह,प्रदीप सिंह,करुणा कांत,भुवनेंद्र कुमार,गुफरान हैदर,गुलाम मेंहदी,राहुल सक्सेना,प्रदीप गांधी,सुरेन्द्र कुमार,बलराम यादव,अजय गुप्ता,जितेंद्र कुमार,विकाश अवस्थी,रजनीश उपाध्याय,साैरब सिंह,उमाशंकर,नीरज त्रिवेदी,अनुदित त्रिपाठी,रुचित मिश्रा,योगेश कुमार,जय प्रकाश सिंह,गौरव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे#

No comments