Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- भगवद्गीता हमें पवित्रता,दयालुता व अखंडता के साथ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती है#


#हरदोई:- बेनीगंज- भगवद्गीता हमें पवित्रता,दयालुता व अखंडता के साथ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती है#

#हरदोई:- बेनीगंज- भागवत धर्म प्रचार समिति के तत्वाधान में सीबीजी इंटर कालेज ऑफ साइंस के प्रांगण में दोनों पालियों में निरन्तर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा की बेला श्री ब्यास ने श्रोताओं को भागवत कथा को भव तारणी बताते हुए ब्याख्या की। बताते चलें कि चित्रकूट धाम से पधारे पूज्य संत शशिभूषण दास महाराज ने भागवत गीता के रहस्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम अपने 'जीवन उद्देश्य' को चाहते हैं जो भी चाहते हैं, हम सभी का एक ही उद्देश्य है। जीवन को पूरी तरह से जीना, अपने अंदर और बाहर सब कुछ तलाशना। जीवन कभी-कभी युद्ध के मैदान जैसा प्रतीत होता है। जब हम इसे इस तरह से देखते हैं तो हम खुद से पूछ सकते हैं, क्या मैं अपनी भूमिका पूरी तरह से निभा रहा हूं? क्या हम अपने आप को अपने जीवन और अपनी दुनिया के लिए समर्पित कर रहे हैं और उद्देश्यपूर्ण रूप से कमजोरी से जी रहे हैं। भागवत गीता हमें पवित्रता, शक्ति, उपदेश, ईमानदारी, निष्ठा और अखंडता के साथ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस तरह हम अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं और उसे पूरी तरह से जी सकते हैं। उन्होंने कहा भागवत गीता के ज्ञान का उपयोग करके अपने अधिकार और निर्णयों को निडरता और विश्वसनीयता के साथ पूरा कर सकते हैं, और जीवन को भी सही कर सकते हैं और पूर्ण रूप से जीना सीख सकते हैं। इस तरह हम अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं और उसे पूरी तरह से जी सकते हैं#

No comments