#हरदोई:- बेनीगंज- कच्ची शराब बनाते हुए एक गिरफ्तार,पुलिस ने मौके पर नष्ट कराया लहन#
#हरदोई:- बेनीगंज- कच्ची शराब बनाते हुए एक गिरफ्तार,पुलिस ने मौके पर नष्ट कराया लहन#
#हरदोई: बेनीगंज- स्थानीय पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम की दिशा में अभियान चलाया। जिसमें अवैध शराब व इसके निर्माण के उपकरण सहित एक को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के लालपुर मजरा मझिगंवा निवासी अहिबरन पुत्र डम्मर को घर में कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा वहीं पास में मौजूद 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि इनके द्वारा अवैध शराब का निर्माण करके क्षेत्र में उसकी बिक्री की जा रही थी। जिसका सेवन करने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् मुकदमा पंजीकृत किया गया। कच्ची अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री करने वालों की गिरफ्तारी आए दिन पुलिस करती है पर सवाल उठता है कि आखिर यह काला धंधा किसके संरक्षण में फल फूल रहा है? बीती रात छापेमारी करने लालपुर पहुंची पुलिस के वायरल वीडियो अनुसार इस काले कारोबार में लिप्त अहिबरन यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि वह पैसे तो दे देता है अब नहीं मालूम कि वह किसे और कब किस कार्य के पैसे दे देता था। स्वतंत्र भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। गिरफ्तारी का वायरल वीडियो अपने पीछे कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि मौके पर जल रही भट्टी एवं मौजूद जहरीले लहन को पुलिस ने नष्ट करते हुए उक्त पर कार्यवाही की है#
No comments