Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- एसडीएम एवं सीओ ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा#


#हरदोई:- टड़ियावां- एसडीएम एवं सीओ ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा#

#हरदोई: टड़ियावां- शुक्रवार की शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री प्रेरणा गौतम एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां शिल्पा कुमारी द्वारा टड़ियावां कस्वे में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर कस्वे की सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया गया।इस दौरान थाना से टड़ियावां चौराहा एवं हरदोई गोपामऊ मार्ग पर भृमण कर स्थानीय दुकानदार एवं राहगीरों से संवाद स्थापित कर लोगों को शांति एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां अशोक कुमार सिंह,सभी उपनिरीक्षक एवं महिला/पुरुष पुलिस स्टाप मौजूद रहा#

No comments