#हरदोई:- कछौना- यातायात नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक#
#हरदोई:- कछौना- यातायात नियमों को लेकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक#
#हरदोई:- कछौना- के जनता इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को यातायात माह के तहत जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कछौना पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी, कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपने जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है। वाहन चलाते समय संकेतकों और यातायात नियमों का पालन करें। बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में स्वंय वाहन न चलाएं और न किसी को वाहन न चलाने दें। देश में सबसे अधिक सड़क हादसे में ही लोगों की मृत्यु होती है। इस पर रोक यातायात नियमों का पालन करके ही लगाया जा सकता है। यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। जिसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें निबंध, क्विज, चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित/ सम्मानित व उत्साहवर्धन किया गया एवं छात्र/ छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में सजग रहने की अपील की गई#
No comments