#हरदोई:- आयुष के माडल को मिला प्रथम स्थान#
#हरदोई:- आयुष के माडल को मिला प्रथम स्थान#
#हरदोई: सनातन धर्म इंटर कॉलेज में विज्ञान माडल प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमई के प्रधानाचार्य व समन्वयक जिला विज्ञान क्लब सतीश यादव ने फीताकाट कर किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों के माडल देखे और सम्बंधित जानकारी ली।मुख्य अतिथि ने कहा कि जिले एवं प्रदेश स्तर पर इस विद्यालय के छात्र नाम रोशन करेंगे#
#माडलों में प्रथम स्थान पर आयुष शर्मा का माडल लाई फाई रहा। दूसरा स्थान कूड़े से बिजली बनाना माडल रहा जिसे अर्पित अवस्थी, पवन शर्मा, अजय प्रताप, अनित्य दीप ने बनाया। तीसरा स्थान पर समीर वर्मा का माडल वायु को शुद्ध करना रहा। देवगुप्त का झूला माडल चौथे स्थान पर रहा आदर्श निहाल शिवा हर्षित कृष्णा सौरभ अनमोल अभिषेक रितेश ईशू कृष्णा यादव देवगुप्त २ ने भी माडल प्रस्तुत किए। रविन्द्र कुमार ,संजीव ,हिमांशु ने सहयोग किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिवाकर, विधानचंद्र द्विवेदी, अमित गंगवार, विनदुशेषर ,अनिल ,आर बी सिंह, सत्यम दीक्षित, हंसराज कुशवाहा, उमाराम, अभिषेक अगिनहोत्री ,राजीव यादव आदि मौजूद रहे#
No comments