Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- संवाददाता, बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध घायल#


#हरदोई:- माधोगंज-  संवाददाता, बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध घायल#

#हरदोई:- माधोगंज- साइकिल से डेरी पर दूध लेकर जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया#

#थाना क्षेत्र के  ग्राम चोखेपुरवा निवासी 65 वर्षीय  डम्मर पुत्र ललतू साइकिल से बुधवार की सुबह पहुतेरा स्थिति दूध डेरी पर दूध लेकर साइकिल से जा रहा था। उसी समय पीछे से आरहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होगया। बाइक सवार मौके से भाग गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी भेजा। डॉक्टर अरुण मोहन ने सिर में गम्भीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया#

No comments