Breaking News

#हरदोई:- सांसद ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम#


#हरदोई:- सांसद ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम#

#हरदोई: रविवार को सांसद हरदोई जयप्रकाश द्वारा लोकसभा क्षेत्र हरदोई की सदर विधानसभा के अंतर्गत स्थित आवास कालोनी में शक्ति केंद्र वैदिक विद्या मंदिर के बूथ संख्या 248 व 249 पर मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। सांसद ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रसारण को सुना। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत सांसद जयप्रकाश ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद किया और कहा कि सभी कार्यकर्ता वोटर चेतना अभियान को मिलकर सफल बनायें। घर घर जाकर उन लोगो के वोट बनवाये जो युवा अपनी अठारह वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके है। उसके बाद सांसद जी ने शक्ति केंद्र वैदिक विद्या मंदिर पर जाकर पोलिंग बूथ पर निरीक्षण किया और सभी बी एल ओ को निर्देशित किया कि किसी का भी वोट छूटना नही चाहिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा वोट बनबाने का प्रयास करे मन की बात कार्यक्रम व वोटर चेतना अभियान के अवसर पर विपिन द्विवेदी शक्ति केंद्र संयोजक अंकित पांडेय नगर मंत्री भाजपा प्रवासी मोनू दिवाकर बूथ अध्यक्ष अनूप सिंह मोनू प्रदीप पाठक जितेंद्र सिंह अमित वर्मा रजत श्रीवास्तव लालाराम राठौर शुभम पांडेय आशीष गुप्ता विश्वनाथ पांडेय आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे#

No comments