#हरदोई:- टोडरपुर- स्वच्छ भारत मिशन की खिल्ली उड़ा रहा सामुदायिक शौंचालय#
#हरदोई:- टोडरपुर- स्वच्छ भारत मिशन की खिल्ली उड़ा रहा सामुदायिक शौंचालय#
#हरदोई: टोडरपुर- सरकार का नारा है लोटा-बोतल बंद करो शौचालय का उपयोग करो भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू कराया गया लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर लीपापोती की गई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान व सचिवों ने शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल भी खेला। भ्रष्टाचार के कारण शौचालय यहां के शौचालय में कई वर्षों से कोई कार्य नहीं कराया गया सामुदायिक शौचालय का प्लास्टर छूटने लगा और अंदर के हालात यह है कि फर्श व प्लास्टर भी छूटने लगा है। मामला विकासखंड टोडरपुर के ग्राम सभा कमालपुर का सामुदायिक शौचालय स्थिति बेहद खराब है शौचालय के अंदर और बाहर की दीवारों का प्लास्टर छूट-छूट कर गिरने लगा है बहीं के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह सामुदायिक शौंचालय सिर्फ दिखावा है यह शौचालय कभी कभार ही खुलता है बाकी हमेशा ताले से बंद ही रहता है तो इसका उपयोग कैसे व कौन करेगा, बहीं सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना कैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है लाखों खर्च के बाबजूद भी इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है सीधा जिम्मेदारों की ओर सामुदायिक शौंचालय में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर करता है#
No comments