#हरदोई:- पाली- पैसे के लेनदेन को लेकर चले लाठी डंडे कई घायल#
#हरदोई:- पाली- पैसे के लेनदेन को लेकर चले लाठी डंडे कई घायल#
#हरदोई: पाली- कस्बे के मोहल्ला काजी सराय में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।दोनों पक्षों से थाने में तहरी दी गई जिसके बाद पुलिस ने एनसीआर दर्ज करके सभी घायलों को अस्पताल भेजा#
#पाली कस्बे के मोहल्ला काजी सराय निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राम प्रकाश ने पाली थाने में दी तहरीर में बताया कि वह मंगलवार सुबह को अपने दरवाजे के सामने बैठा था, तभी शिवम माली, पप्पू माली, रोहित और अमित सर्व निवासी मोहल्ला काजी सराय ने उसे व उसके पुत्र दीपू, प्रांशु, बहू सविता को गाली गलौज कर लाठी डंडों से पीटा। जिससे सभी लहूलुहान हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से रोहित की तरफ से भी पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि प्रमोद कुमार व उसके परिजनों ने उससे व उसके घरवालों से मारपीट की।जिससे उसके पक्ष के कई लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की एनसीआर दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेजा। पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी इससे पूर्व भी उससे कई बार विवाद कर चुके हैं। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों की ओर से एनसीआर दर्ज की गई है। विधिक कार्रवाई की जाएगी#
No comments