Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- 14 नवम्बर। क्षेत्र का चियासर गंगाघाट सोमवती अमावस्या पर सोमवार को आस्था से सराबोर हो उठा#


#हरदोई:- हरपालपुर- 14 नवम्बर। क्षेत्र का चियासर गंगाघाट सोमवती अमावस्या पर सोमवार को आस्था से सराबोर हो उठा#

#हरदोई: श्रद्धालुओं ने कहा गंगा में अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाने का कई गुना अधिक पुण्य अर्जित होता है। इसके लिए क्षेत्र के चियासर गंगाघाट पर सोमवार तड़के से श्रद्धालु पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इसके बाद घाट पर पूजा-अर्चना के दौरान मंत्रोच्चार किया। सोमवती अमावस्या इस बार दिवाली के अगले दिन ही पड़ी है। त्योहार की वजह से श्रद्धालु कम संख्या में घाट पर पहुंचे। श्रद्धालु अरविन्द कुशवाहा ने कहा गंगा स्नान से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। खास कर सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने से लोगों के जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं। श्रद्धालु दीपक शर्मा का कहना है कि आज सोमवती अमावस्या का बहुत ही पावन त्यौहार है। आज के दिन को पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और दूर-दूर से लोग आकर गंगा में स्नान करते हैं। हमारा भी बड़ा सौभाग्य है कि हमें भी गंगा में स्नान करने का अवसर मिला। श्रद्धालु नारेन्द्र का कहना है कि इस दिन दान पुण्य करने का काफी महत्व होता है, इस वजह से ही यहां इतनी भीड़ देखने को मिली। गंगा स्नान करके बहुत अच्छा लग रहा है। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु सोमवार दोपहर तक आते जाते नजर आए#

No comments