#हरदोई:- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण का डायट हरदोई में हुआ समापन#
#हरदोई:- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण का डायट हरदोई में हुआ समापन#
#हरदोई:- जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 17 नवंबर से चल रहे बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाता प्रशिक्षण का समापन डायट प्राचार्य राम प्रवेश दिशा-निर्देशन में 23 नवंबर 2023 को हो गया। यह प्रशिक्षण जनपद हरदोई के समस्त विकास खण्डों से आये एआरपी व केआरपी को दिया गया जिसको उन्हें अपने ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षामित्रों को देना होगा। जिला स्तरीय सन्दर्भदाता डायट प्रवक्ता अनीता कुमारी, डायट प्रवक्ता पीताम्बर चौरसिया, एसआरजी शशांक कुमार मिश्र एवं एआरपी बावन दीप्ति त्रिवेदी द्वारा विभिन्न सत्रों के माध्यम से सत्र 2023-24 की अकादमिक रणनीति, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2022, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका भाषा व गणित के 25 सप्ताह की कार्ययोजना को बड़े ही विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही प्रथम संस्था से आये सदस्य अमित सिंह ने कक्षा 4 व 5 में शिक्षक निर्देशिका भाषा व गणित का किस प्रकार बेहतर तरीके से प्रयोग बच्चों के बीच करना है इस पर भी बड़े ही रोचक तरीके से बताया। अंतिम दिवस समापन के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डायट योगेंद्र सिंह ने इस प्रशिक्षण को बीआरसी पर सुचारू रूप से सफल क्रियान्वयन करने को कहा। जिससे हर एक शिक्षक को विभाग द्वारा प्रदत्त चीजों के प्रयोग की समझ हो सके एवं बच्चों के साथ प्रयोग करते हुए उनकी शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम जिस वर्ग के बच्चों को पढ़ाते हैं वह अति पिछड़े वर्ग से है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। हम प्रतिदिन यह अवश्य मनन करे कि बच्चों के बीच आज हमने कितनी ईमानदारी से कार्य किया? इसके बाद प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस अवसर पर एसआरजी आशीष कुमार मिश्र, एआरपी अभिषेक मिश्र, एआरपी विवेक गुप्ता, एआरपी विवेक मिश्र, एआरपी बीना वर्मा, एआरपी रुचि शुक्ला,एआरपी निरुपमा सिंह, एआरपी अभय यादव, एआरपी अभिषेक तिवारी, एआरपी संजय कुमार, एआरपी हरिहर नारायण, प्रथम संस्था सदस्य सरोज वर्मा, दिनेश कनौजिया, कंचन देवी सहित अन्य ब्लॉक सन्दर्भदाता उपस्थित रहे#
No comments