#हरदोई:- स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने हेतु एम्बुलेंस कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित#
#हरदोई:- स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने हेतु एम्बुलेंस कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित#
#हरदोई: जनपद में 102 एवं 108 एंबुलेंस प्रदाता संस्था EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने हेतु हरदोई स्थित ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ से आए प्रशिक्षक शैलेंद्र सिंह एवं प्रवीण सिंह द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। हरदोई जिले के एम्बुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर विकास सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में हरदोई, शाहजहांपुर एवं लखीमपुर खीरी के मेडिकल टेक्नीशियन को आकस्मिक स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में मरीज को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के प्रत्येक बिंदु, सी.पी.आर., उपकरणों जैसे नोबिलाइजर सक्शन, सी-कॉलर इत्यादि का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक शैलेंद्र सिंह एवं प्रवीण सिंह ने एंबुलेंस में उपस्थित आधुनिक उपकरणों एवं दवाइयों के प्रयोग की विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इन उपकरणों एवं दवाइयों का प्रयोग करके कैसे किसी मरीज को गोल्डन आवर में अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है जिससे मरीज की जान बच सके#
#इस प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक अमित मिश्रा, जिला प्रभारी नितिन सिंह, नीतीश राय, मनोज दुबे, दीपक गुप्ता व मोहन सिंह उपस्थित रहे#
No comments