Breaking News

#हरदोई:- संडीला- ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों का एकत्री करण देखने कों मिला#

 

#हरदोई:- संडीला- ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों का एकत्री करण देखने कों मिला#

#हरदोई: संडीला- तहसील के अंतर्गत बिना सुविधाओं के ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों का एकत्री करण देखने कों मिला।ब्लॉक संसाधन केंद्र सण्डीला में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ इकाई सण्डीला के नेतृत्व में ब्लॉक के शिक्षक लगातार तीन दिन से एकत्र होकर विरोध कर रहे है। जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र बाजपेयी ने कहा कि ऍम.डी.ऍम की सब्जी,फल,दूध खरीदकर,ढोकर स्कूल ले जाने,सिम,नेटवर्क,स्टाफ की उपलब्धता। सड़को के खस्ता हालात आदि समस्याएं। दूर करने से पहले हमारा शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नही देगा।बी.आर.सी पर बीस नवम्बर को 180 शिक्षक और 21/11/23 को 70 शिक्षक 22/11/23 कों 156 शिक्षकों ने उपस्थित रह कर विरोध किया। प्रदर्शन में मुख्य रुप में तहसील अध्यक्ष पवन शुक्ला, संघर्ष समिति अध्यक्ष हारून, कोषाध्यक्ष सतेंद्र वीर सिंह, महिला उपाध्यक्ष रश्मि मिश्रा,अर्पी वर्मा, मंत्री शैलेंद्र मौर्या, दुर्गेश जायसवाल, मोहम्मद नईम, अतुल, नूरूल हसन, साधना देवी, मीना तोमर, प्रियंका जायसवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे#

No comments