#हरदोई:- संडीला- में पहली बार टी.आर.एस स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन#
#हरदोई:- संडीला- में पहली बार टी.आर.एस स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन#
#हरदोई: संडीला नगर के टी.आर.एस स्कूल में मनाया गया डांडिया नाइट्स कार्यक्रम स्कूल की मेनेजिंग डारेक्टेअर डॉ. विभा सिंह नें बताया की यहां डांडिया एवं गरवा गुजरात का प्रसिद्ध डान्स है।कार्यक्रम संडीला में पहली बार और सबसे पहले टी आर एस स्कूल किया गया है। इसमें जे जे नृत्य,टोंक फालिस्टर,युगल नृत्य प्रतियोगिता,रैपिड डान्स,डी.जे डांस,नृत्य प्रतियोगिता भी की गई। और जो भी इस इसमें फस्ट आया है। उसको गिफ्ट से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट समाज सेविका संतोष अस्थान,मुकेश सिंह पत्रकार नें सबसे पहले दीप प्रजुलित कर प्रोग्राम का शुभ आराभ किया गया।और इसमें रौनक देखने को मिल रही है।शहर के लोग पूरी तरह उत्साहित दिख रहे थे।इसे लेकर विभिन्न प्रकार पर डांडिया और गरबा नाइट की तैयारी जोर-शोर से की गई। इस प्रोग्राम में स्कूल के बच्चे उनके माता पिता और नगर के सैकड़ो लोग एवं पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे।
No comments