#हरदोई:- कछौना- नगर में अधिकांश हाईमास्ट व सोलर लाइटें खराब, नगरवासियों में रोष#
#हरदोई:- कछौना- नगर में अधिकांश हाईमास्ट व सोलर लाइटें खराब, नगरवासियों में रोष#
#हरदोई: कछौना- नगर पंचायत कछौना पतसेनी में विभाग के पास सीमित संसाधनों के कारण दर्जनों सांसद निधि, विधायक निधि व सदस्य विधान परिषद निधी, नगर निकाय से लगी हाई-मास्ट लाइटें व सोलर लाइटें खराब पड़ी है। लाखों रुपए की लागत से लगी हाईमास्ट लाइटें व सोलर लाइटें शो-पीस बनी है#
#बताते चले नगर निकाय को प्रकाश से जगमग करने के लिए जनप्रतिनिधियों व नगर निकाय ने सार्वजनिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, विद्यालय परिसर, चौराहे, तिराहे व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाईमास्ट लाइटें व सोलर लाइटें लगवाई गई, परंतु आम जनमानस की सरकारी संपत्ति को स्वयं संपत्ति न समझने के कारण, अनदेखी व उचित रखरखाव के अभाव में चंद दिनों में खराब हो जाती हैं। पूर्व कार्यकाल में लगी हाईमास्ट लाइटें एक वर्ष में ही तकनीकी गड़बड़ी के कारण खराब हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाई-मास्ट व सोलर लाइट दोनों खराब हो गई है। कई सोलर लाइटों की अराजक तत्वों ने बैटरी भी गायब कर दी है। तारा मार्केट की हाई मास्ट लाइट खराब पड़ी है, मोहल्ला इमली में राजकुमार के घर के सामने हाईमास्ट लाइट खराब पड़ी है। सुठेना तिराहे पर हाईमास्ट लाइट व सोलर लाइट दोनों खराब है। दुर्गा मंदिर रेलवे गंज के पास लगी हाईमास्ट लाइट बंदरों के कारण खराब हो गई थी, तब से आज तक खराब पड़ी है। वही के पुजारी के अनुसार खंभे में करंट आता है, जिससे अनहोनी घटना होने की प्रबल संभावना है। हाईवे का चौड़ीकरण कार्य का निर्माण के कारण पीएनसी कंपनी ने उखाड़ दी, परंतु उन्हें कहीं समुचित तरीके से लगवाना मुनासिब नहीं समझा, कई हाईमास्ट लाइटों में एलईडी लाइटें नदारद है, केवल पिलर रह गए हैं। दीपावली प्रकाश पर्व के मद्देनजर नगर वासियों ने इन हाईमास्ट लाइटों और सोलर लाइटों को ठीक करने की पुरजोर तरीके से मांग की है। जिस पर नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला ने सभी लाइटों की सूची कर्मचारियों से स्थानवार व समस्यावार मंगाई है, उन्होंने बताया हाइड्रा न होने के कारण कार्य प्रभावित है। शीघ्र मंगा कर दीपावली पर्व से पूर्व सभी लाइटें ठीक करा दी जाएंगी#
No comments