Breaking News

#हरदोई:- कछौना- कच्ची शराब के खिलाफ चला अभियान, पांच पर अभियोग दर्ज#


#हरदोई:- कछौना- कच्ची शराब के खिलाफ चला अभियान, पांच पर अभियोग दर्ज#

#हरदोई: कछौना- जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद में कच्ची शराब व अवैध शराब की बिक्री करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए मातहतों के साथ बैठक की। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कच्ची शराब व अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अभियान चलाया जाए, अगर किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा हुआ तो जिम्मेदार अफसर और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब से लोगों की जान चली जाती है। कई जिलों में जहरीली शराब पीने से पूर्व लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इन घटनाओं से सबक लेते हुए जिले में अभियान चला कर कच्ची शराब के धंधे को नेस्तनाबूद करने की जरूरत है। शराब बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री एंव तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दूबे के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस‌ एंव प्रर्वतन टीम लखनऊ की संयुक्त टीम ने कोतवाली कछौना के ग्राम समसपुर, ठाकुरगंज कंजड़ बस्ती, थाना कासिमपुर के ग्राम गौसगंज कंजड़ बस्ती, जैतनगर व थाना अतरौली के ग्राम घेरवा में दबिश की कार्यवाही की गई। इस दबिश दौरान सघन तलाशी में लगभग 80 लीटर कच्ची शराब, 600 किलोग्राम लहन एव शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। शराब को कब्जे मे लेकर लहन एवं शराब बनाने के उपकरण को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ कुल पांच अभियोग पंजीकृत किये गये#

No comments