#हरदोई:- सीतापुर- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया मैच का शुभारंभ, तृतीय नागू दादा क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को हुआ आगाज, जीबी पंत एकेडमी ने दर्ज की 42 रनों से शानदार जीत#
#हरदोई:- सीतापुर- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया मैच का शुभारंभ, तृतीय नागू दादा क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को हुआ आगाज, जीबी पंत एकेडमी ने दर्ज की 42 रनों से शानदार जीत#
#हरदोई: सीतापुर- रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वर्गीय नागेंद्र प्रताप सिंह नागू दादा की स्मृति में हो रहे तृतीय नागू दादा क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नागू दादा के पुत्र नवीन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व नागू दादा के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया#
#पहला मैच सक्सेस क्रिकेट अकादमी व जीबी पंत क्रिकेट अकादमी की टीमों के मध्य हुआ।जी बी पंत क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.3ओवर में ही 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जी बी पंत क्रिकेट अकादमी की तरफ से अनुज प्रजापति 28 रन व धीरज ने 19 रन का योगदान किया। वही सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से जय प्रकाश ने पांच विकेट, आकाश अवस्थी ने 3 विकेट व सूरज ने 1 विकेट लिया#
#जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सक्सेस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 30.3ओवर में सभी विकेट के 92 रन ही बना सकी। मैच को जीबी पंत क्रिकेट अकादमी ने 42 रनों से जीत लिया। सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ सक्षम गुप्ता ने 35 रन व लक्ष्मी नारायण मिश्र ने 18 रनों का योगदान दिया। वहीं जीबी पंत क्रिकेट अकादमी की तरफ से सौरभ गांगुली ने चार विकेट व सौरभ, युसूफ वअनुराग ने दो- दो विकेट लिए। सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद यूसुफ रहे#
No comments