Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया जाएगा पथ संचलन#


#हरदोई:- पिहानी- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया जाएगा पथ संचलन#

#हरदोई: पिहानी- 28 नवंबर मंगलवार को पिहानी नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला अनुज ने बताया कि मंगलवार को पिहानी नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में सभी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होगा। उसके उपरांत पथ संचलन प्रारंभ होगा। नगर के जूनियर हाई स्कूल से कोतवाली रोड होते हुए बंदर पार्क के पास से खादी भंडार के सामने से निकलते हुए नगर पालिका के सामने होकर बैंक आफ इंडिया के सामने से वरिष्ठ पत्रकार राजन शुक्ला बाली गाली से होकर मिश्राना पुराना डाकघर ठाकुरद्वारा मंदिर से बाबा मंशा नाथ मंदिर चौराहा होते हुए। स्वर्गीय जगदीश मिश्रा के मकान के सामने से बाबा महाकालेश्वर मंदिर के सामने से होते हुए समाजसेवी नवनीत बाजपेई,बाबा लक्कड़ नाथ मंदिर के सामने से निकलकर ब्लॉक रोड होते हुए पुरानी पुलिस चौकी के पास से पटवा वाली गली होते हुए बंदर पार्क के मध्य से पुनः जूनियर हाई स्कूल में पथ संचलन का समापन होगा पथ संचलन राष्ट्रीय एकता अखंडता एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार के साथ और सद्भावना का संदेश देते हुए नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्वयंसेवी बंधु पथ संचालन करेंगे जिसमें मुख्य रूप से जिला कार्यवाह संजीव खरे के मार्गदर्शन में होगा पथ संचलन का कार्यक्रम,व खण्ड कार्यवाह अंकित गुप्ता, सहित लगभग 300 लोग प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि पथ संचलन के अंतर्गत नगर में जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी#

No comments