#हरदोई:- पाली- बैंक ने तरेरी आंखे,सदमें में अन्नदाता, एक बार मे हजारों से अधिक बकायेदारों पर कुर्की की तैयारी, बैंक के इस कदम से चुनावी साल में सरकार से खपा अन्नदाता#
#हरदोई:- पाली- बैंक ने तरेरी आंखे,सदमें में अन्नदाता, एक बार मे हजारों से अधिक बकायेदारों पर कुर्की की तैयारी, बैंक के इस कदम से चुनावी साल में सरकार से खपा अन्नदाता#
#हरदोई: पाली- सैकड़ों से ज्यादा अन्नदाताओ की एक बार आर सी कटने से अन्नदाताओ में रोश है और साथ में सदमा भी है। पाली मे स्थित आर्याबर्त ग्रामीण बैंक इस समय अन्नदाताओ पर बहुत सख्त रूख अख्तियार किये है और एक साथ सैकड़ों की आर सी काटकर बैंक ने अन्नदाताओ को लाल आंखे दिखाई है। जिससे इस क्षेत्र मे हडकंप मचा हुआ है।बैंक अन्नदाताओ की रिपोर्ट दर्ज करा कर उनकी कुडकी की भी तैयारी कर रही है।वहीं किसानों का कहना है कि इस समय गेहूं कि बुबाई चल रही है हम खाद बीज के इन्तजाम में लगे हैं। इस समय गेंहूं की बुबाई जरूरी है। अगर इस समय खाद बीज का इन्तजाम करके अगर अगर गेहूं की बुबाई नहीं हो पायी तो हमारे बच्चे भूंखो मर जायेंगे#
#एक तरफ केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार किसानों की भरपूर मदद का बादा कर रही है। और अन्नदाताओ के हित के लिये नयी नयी योजनायें लांच कर रही है। इसमें चांहे किसान सम्मान निधि, सिचाई योजना, मुफ्त बिजली योजना या फिर मंडी स्तर पर सुविधा देना हो। और सरकार का वादा भी है कि 2024 तक किसान की आय दोगुनी कर देंगे। और अन्नदाता मौजूदा सरकार से खुश भी दिखाई पड़ रहा है इसलिए सूबे में योगी आदित्य नाथ सरकार बार बार बापसी कर रही है#
#लेकिन मोजूदा समय में बैकों के सख्त रुख ने अन्नदाताओ के माथे पर पसीना ला दिया है और अन्नदाता नये सिरे से सोचने पर मजबूर होता दिखाई पड रहा है#
#बताते चलें आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के 1800 बकायेदारों को आरसी भेजी है आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से ऋण लेने के बाद जमा न करने वाले 1800 लोगों को आरसी जारी की गई है । इन लोगों पर बैंक का 23 करोड़ रुपया बकाया है । निर्धारित समय में बैंक का बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग की ओर से कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी । आरसी जारी होने के बाद बकायेदारों में खलबली है#
#शाखा प्रबंधक दिव्य किशोर ने बताया एक से अधिक बैंक से ऋण लेने वालों का विवरण भी तलाश किया जा रहा है । अभी तक करीब एक सैकड़ा बकायेदार चिह्नित किए गए हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । इन लोगों को नोटिस दिया गया , मगर बकाया जमा नहीं किया । इन लोगों पर बैंक का 23 करोड़ रुपया बकाया है । सबसे ज्यादा ऋण किसान क्रेडिट कार्ड का है । सभी के खाते भी एनपीए ( नॉन परफॉर्मिग एसेट ) हो गए हैं#
#चुनावी साल में आर्या बर्त ग्रामीण बैंक पाली द्वारा एक दम हजारों बकायेदारों पर कार्रवाई करना कहीं बीजेपी सरकार को भारी न पड़े और अन्नदाता को रोष सरकार पर फूट पडे। समझ में नहीं आ रहा है आखिर बैंक बालों को एक दम हजारों बकायेदारों की आर सी काटने की क्या जरूरत थी और उसमें ज्यादा तर किसानों की। कहीं इन बैंकों में मोजूदा बी जे पी सरकार से बिरोध करने बाले माइंड सेट के अधिकारी तो नहीं है जो मौजूदा अच्छा काम करने वाली बीजेपी सरकार की लुटिया डुबाना चांहते है#
No comments