Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- पचदेवरा प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान वाहनों के अलावा मीट की दुकानों और शराबियों के ऊपर कसा शिकंजा#

 

#हरदोई:- भरखनी- पचदेवरा प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान वाहनों के अलावा मीट की दुकानों और शराबियों के ऊपर कसा शिकंजा#

#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा- थाना प्रभारी ने ग्राम पंचायत आमतारा की बाजार का मुआयना किया, और शराब पीने वालों को खुले में शराब न पीने की कड़ी हिदायत दी#

#आज पचदेवरा इंस्पेक्टर  अचानक आमतारा बाजार पहुंचे, और बाजार पहुंच कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की और एक बाइक का चालान भी काटा, जिस पर चार लोग बैठकर ड्राइव कर रहे थे, और फिर आमतारा की बाजार का मुआयना किया, चेकिंग के दौरान सब्जी बेच रहे, सभी दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी, कि सार्वजनिक जगह पर कोई भी मदिरा का सेवन न करें, अगर किसी ने ऐसा किया, तो उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा, प्रभारी द्वारा खुले में मीट मछली बेच रहे मीट के दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दी गई, कि आप मीट की दुकान के आगे पर्दा डालकर मीट मछली इत्यादि बेचें। जिससे बाजार में ज्यादा गंदगी ना फैलें, और सभी लोग अपनी दुकान के आगे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, बाजार में उपस्थित मौजूद लोगों ने बताया, कि पचदेवरा इंस्पेक्टर बहुत ही सख्त और ईमानदार व दयावान थाना प्रभारी हैं, ऐसे इंस्पेक्टर को पाकर जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं,, इस संदर्भ में जब पचदेवरा इंस्पेक्टर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आज आमतारा गांव की बाजार का मुआयना किया गया था, जिसमें वाहनों की चेकिंग की गई, और एक बाइक का चालान भी काटा गया, और सब्जी बेचने वालों फल बेचने वालों मीट इत्यादि के दुकानदारों को हिदायत की गई, की अपनी दुकानों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, और मदिरा का सेवन न करें, यदि ऐसा कोई करता पाया जाता है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करे, उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी#

No comments