Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड योजना में भाग लेंगे शौर्य सिंह#


#हरदोई:- हरपालपुर- राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड योजना में भाग लेंगे शौर्य सिंह#

#हरदोई:- हरपालपुर- जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाले बाल वैज्ञानिक और होनहार छात्र शौर्य सिंह का राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के विज्ञान कांग्रेस में चयन हुआ है।राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए माडल का चयन होने पर विद्यालय में खुशी की लहर है#

#छात्र शौर्य सिंह ने मार्गदर्शक शिक्षक प्रशांत शर्मा,शिवेंद्र वीर विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में उन्होंने अपने रेन वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचयन) का माडल तैयार किया था।लखनऊ में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में माडल प्रस्तुत करने के बाद निर्णायक दल ने माडल को खासा सराहा और प्रोजेक्ट का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया। इस उपलब्धि पर बाल वैज्ञानिक शौर्य सिंह को विद्यालय के प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया।छात्र का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होने पर छात्र के पिता मिथलेश सिंह भूरा ने खुशी जाहिर की है#

No comments