Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज- सम्मानित किए गये कृष्ण गोपाल शर्मा, सनातन धर्म बाँकेबिहारी राम इंटर कालेज के 100वर्ष पूर्ण होने पर बेस्ट स्टूडेंट्स के रूप मे याद किये गये कृष्ण गोपाल शर्मा#


#हरदोई:- माधौगंज- सम्मानित किए गये कृष्ण गोपाल शर्मा, सनातन धर्म बाँकेबिहारी राम इंटर कालेज के 100वर्ष पूर्ण होने पर बेस्ट स्टूडेंट्स के रूप मे याद किये गये कृष्ण गोपाल शर्मा#

#पीलीभीत पुरातन छात्र सम्मलेन का आयोजन#

#हरदोई: माधौगंज- सनातन धर्म बाँके बिहारी राम इंटर कालेज ने अपने 100वर्ष पूर्ण होने पर पुरातन छात्र सम्मलेन का आयोजन किया, विद्यालय ने प्रदेश की मेरिट मे आये छात्र कृष्ण गोपाल शर्मा को याद कर सम्मानित किया#

#कृष्ण गोपाल शर्मा का जन्म तिलहर के शाजहांपुर मे हुआ, के. जी शर्मा शुरू से ही पढ़ने मे प्रखर बुद्धि के विद्यालय मे पढ़ने मे सबसे अच्छे रहे, उन्होंने सन 1961 से 1968तक कक्षा छह से कक्षा 12 तक की पढ़ाई सनातन धर्म बाँके बिहारी राम इंटर कालेज से की, कक्षा आठ मे छात्रवृति प्राप्ति की,1966मे हाईस्कूल की परीक्षा मे मेरिट लिस्ट मे होने के कारण ग्रेजुएशन तक मेरिट स्कालरशिप भी प्राप्त की,1968 मे इंटरमीडियट की परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षा मे भी विश्वविद्यालय मे अपना दवदवा बनाया, उनकी प्रारम्भ से ही अध्यापक बनने की अभिलाषा थी, उन्हें शुरू से पढ़ने और पढ़ाने का शौक रहा, उन्होंने एक अगस्त 1973 से हरदोई मे माधोगंज कस्बे के नरपति सिंह इंटरकालेज मे रसायनविज्ञान प्रवक्ता का पद भार सम्हाला, बेहतर और सुसंगठित शिक्षा, एवं अपने अध्यन एवं अध्यापन कार्य मे विद्यार्थियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ विधार्थियो को शिक्षा देने मे विद्यालय एवं ज़िलें मे के.जी शर्मा नाम से ख्याति प्राप्ति की, श्री शर्मा के पढ़ाये हुए छात्र आज पूरेदेश मे डॉक्टर्स, इंजीनियर, एवं प्रशासनिक सेवाओं मे कार्यरत है, 30जून 2013मे माधोगंज के नरपति सिँह इंटर कालेज से सेवानिव्रत हुए#

No comments