#हरदोई:- सभी को अनुशासित रहकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना चाहिए/ प्रशान्त तिवारी#
#हरदोई:- सभी को अनुशासित रहकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना चाहिए/ प्रशान्त तिवारी#
#नवोदय एक संस्थान ही नही बल्कि एक परिवार है/ पीके शुक्ल#
#हरदोई: रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व प्रधानाचार्य पीके शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर किया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा अनुशासन का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। सभी को अनुशासित रहकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने नगर मजिस्ट्रेट से अपने भावी कैरियर को लेकर सवाल किये जिनका नगर मजिस्ट्रेट ने जवाब दिया। प्रधानाचार्य पीके शुक्ल ने अतिथियों व पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि नवोदय एक संस्थान ही नही बल्कि एक परिवार है। पूर्व प्रधानाचार्या डॉ सुमनलता ने कहा कि कर्तव्य से बढ़कर जीवन मे कुछ नही। उन्होंने सभी के साथ अपने पुराने अनुभवों को साझा किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा दी गयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के पूर्व व वर्तमान शिक्षक, पूर्व छात्र व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे#
No comments