Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- 67 करोड़ की लागत से होगा आँझी ऑलमनगर मार्ग का चौड़ीकरण, गांवों के विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना बहुत ज़रूरी#


#हरदोई:- शाहाबाद- 67 करोड़ की लागत से होगा आँझी ऑलमनगर मार्ग का चौड़ीकरण, गांवों के विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना बहुत ज़रूरी#

#हरदोई: शाहाबाद- उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना जरूरी है।तभी देश प्रदेश का विकास हो सकता है।पीएम मोदी के उसी विजन को साकार करने के लिये प्रदेश सरकार जुटी हुई है।उक्त बातें श्रीमती तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 67 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले आँझी शाहाबाद आलम नगर मार्ग के चौड़ीकरण एवँ सुद्धरीकरण के पूजन कार्यक्रम में कही#                           

#आलमनगर आँझी शाहाबाद सम्पर्क मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्रीमती तिवारी ने कहा कि उनकी विधानसभा में विकास की गाड़ी अनवरत चलती रहेगी,विकसित भारत के लिए ग्रामों का समृद्ध होना जरूरी है।श्रीमती तिवारी ने कहा कि उक्त मार्ग 67 करोड़ 34 लाख 51हजार की लागत से लगभग 24 सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र के अलावा अन्य जनपदों के लोगो को इस मार्ग के बन जाने से लाभ होगा।इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि शाहाबाद में विकास की गाड़ी यूं ही अनवरत चलती रहेगी,विकसित भारत के लिए ग्रामों का समृद्ध होना जरूरी है।उक्त मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। तथा सुगम अवागमन व किसानों की आय में बृद्धि होगी।श्रीमती तिवारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़क,शिक्षा,आवागमन के साधन, बिजली, सिंचाई के साधन आदि अत्यंत आवश्यक है। यह प्रदेश के नागरिकों के लिए स्वर्णिम युग है। देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सशक्त नेतृत्व एवं योगीआदित्यनाथ जैसा समर्पित मुखिया मिला है।कार्यक्रम को सांसद जयप्रकाश रावत ने भी सम्बोधित किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्यामू त्रिवेदी,वार एसोशिएशन के अध्यक्ष गोविंदराम दीक्षित,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत सहित क्षेत्र के दर्जनन ग्राम प्रधानों के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता,एसडीएम पूनम भास्कर,बीडीओ टोडरपुर अशौक त्रिपाठी,एसओ मंझिला सुव्रत नरॉयन तिवारी सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे#

No comments