Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- सर्दी दे रही ताव नही जल रहे अलाव,नगर पालिका प्रशासन ने अब तक नहीं ली सुध#


#हरदोई:- बिलग्राम- सर्दी दे रही ताव नही जल रहे अलाव,नगर पालिका प्रशासन ने अब तक नहीं ली सुध#

#हरदोई: बिलग्राम- बीते दिनों से मौसम ने करवट ली है।मौसम परिवर्तन का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। विगत दिनों से कोहरे की शुरुआत ने रही सही कसर पूरी कर दी है। सुबह और शाम कपाऊ ठंड ने लोगों को कप कपाने पर मजबूर कर दिया है। ठंड के तेवर के चलते सुबह और शाम आवागमन करने वाले राहगीरों को दिन में ठिठुर ठिठुर कर आवागमन करते देखा जा सकता है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अगहन का महीना भी आधे से ज्यादा बीत चुका है बावजूद इसके बिलग्राम नगर पालिका प्रशासन को अब तक इस बात का कोई एहसास आखिर क्यों नहीं..?? प्रशासन के अफसरों को अगर सर्दी का है एहसास हो तो फिर अब तक क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के प्रति संजीदगी क्यों नहीं..?? रात में सर्द हवाओं के चलते सुबह कोहरा और ठंड हो रही है वही दूसरी तरफ बिलग्राम नगर पालिका प्रशासन कंबल ओढ़ कर सोया है। यही कारण है कि अभी तक बिलग्राम नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर नहीं की गई है। इससे लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं।सूत्र बताते हैं कि इस समय जनप्रतिनिधि भी लोगों की भलाई छोड़कर पालिका की ट्रिपल इंजन सरकार के साथ कम्बल ओढकर सो रहे हैं। ऐसे में अलाव देखने वाला कोई नहीं रहा गया है। बिलग्राम नगर के कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है।लेकिन यहां अभी बिलग्राम नगर पालिका प्रशासन अभी तक पता नहीं किस प्रक्रिया में ही उलझा हुआ है। ऐसे में अलाव जलने से लोग लकड़ी, पालिथीन कागज आदि बटोर कर जलाकर अलाव तापने को विवश हैं#

#अब तक हो जानी शुरूआत#

#सूत्र बताते हैं कि अगहन का महीना आते आते ठंड अपने तेवर में आ जाती है जिसके कारण हर साल अगहन माह की शुरुआत से ही प्रशासन क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों व चौराहों पर अलाव को व्यवस्था करनी होती है। लेकिन इस बार ठंड से राहत दिलाने के नाम पर शासन प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं देखी जा रही हैं#

#आगे और सताएगा कोहरा#

#विगत दिनों कोहरे की आगाज होने के कारण एक ओर जहा ठंड ने एहसास कराया हालांकि धूप निकलने से राहत देखी गई। मौसम विभाग की मानें तो कोहरे के साथ धूप निकलने के आसार जिसके कारण दिन की अपेक्षा रात की ज्यादा ठंड रहने की संभावना जताई जा रही हैं#

No comments