#हरदोई:- के बालाजी हास्पिटल के विरुद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश लागू कराने का मामला पहुंचा प्रधानमंत्री के द्वार#
#हरदोई:- के बालाजी हास्पिटल के विरुद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश लागू कराने का मामला पहुंचा प्रधानमंत्री के द्वार#
#हरदोई: जिस चीज को बहुत ज्यादा दबाने का प्रयास किया जाता है वह उतनी ही तेजी से ऊपर निकलता है ऐसी ही वाकया जिले के प्रसिद्ध बालाजी हास्पिटल का होता चला जा रहा है। इस अस्पताल के संचालक डा.चक्रपाणि कटियार के अवैध कारनामों का कच्चा चिट्ठा अब खुलने लगा है। पैसे की दम पर सत्ता व प्रशासन में पकड़ बनाकर अवैध तरीके से अस्पताल का संचालन कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर धन कमाकर अकूत सम्पत्ति का मालिक बन बैठे हैं।ऐसे में कोई समाजसेवी, पत्रकार यदि बालाजी हास्पिटल की खबर लिखने की हिम्मत करता है तो उस पर फर्जी मुकदमे लिखाकर जेल भिजवा दिया जाता है।ऐसा ही कारनामा गत दिनों डा. कटियार द्वारा कुछ समाजसेवी , पत्रकारों के साथ किया गया। लेकिन कटियार यह दांव उन्हीं पर उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। पीड़ित पत्रकारों द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खण्ड पीठ में डा.कटियार समेत जिला प्रशासन को पार्टी बनाते हुए रिट दायर कर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने रिट संख्या 11522/23 अंकित गुप्ता बनाम राज्य में दिनांक 24=11=2023को जिला प्रशासन को उक्त अस्पताल की जांच के आदेश दिएहै#
#जिला प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे हीलाहवाली पर शिकायत#
#उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खण्ड पीठ के दिनांक 24=11=2823को जारी निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा हीलाहवाली करने पर पीड़ित अंकित गुप्ता ने मण्डलायुक्त, मुख्यमंत्री समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों का पालन कराने की गुहार लगाई है।गौरतलब है कि रिट संख्या 7668/2014 गोपाल चंद्र बनाम राज्य में उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खण्ड पीठ ने जिला प्रशासन को उक्त अस्पताल सील कर इसकी वैधानिकता की जांच के साथ सम्पूर्ण जिले में आयुष प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों का ब्यौरा तलब किया था। जिसको पैसे व रसूख के आगे जिला प्रशासन द्वारा अधिनियमित नहीं किया। उक्त आदेश को भी उच्च न्यायालय ने इसी के साथ सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।जिसमें सुनवाई की 29जनवरी 2024 तारीख मुकर्रर है#
#शिकायत कर्ता ने स्वास्तिका डायग्नोस्टिक सेंटर को भी लपेटा#
#शिकायत कर्ता अंकित गुप्ता ने स्वास्तिका डायग्नोस्टिक सेंटर को भी अपनी शिकायत में सम्मिलित किया है। उसने शिकायत में लिखा है कि बालाजी हास्पिटल के संचालक डाचक्रपाणि कटियार ने पैसे व सत्ता के रसूख की दम पर हरदोई के इण्ढट्रियल एरिया में औधोगिक विकास की जमीन को अपने नाम आबंटन कराया है। जिसमें बहुत सी जमीन को प्लाटिंग कर बेच दिया है बाकी की जमीन पर अपना डायग्नोस्टिक सेंटर बनाया है।जो कि नियमों के विरुद्ध है। नियमों के मुताबिक औधोगिक विकास की जमीन पर केवल निर्माण इकाई ही स्थापित की जा सकती है लेकिन सत्ता के रसूख पर हरदोई की औधौगिक विकास की जमीन पर रिहायशी इमारत बने खडे हैं। जिसमें लोग निवास कर रहे हैं।जिस पर भी जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है#
No comments