#हरदोई:- अतरौली- विद्यालयों के सामने कीचड़ युक्त पानी भरे होने के चलते बच्चे हो रहे हलकान,नही जा पा रहे स्कूल#
#हरदोई:- अतरौली- विद्यालयों के सामने कीचड़ युक्त पानी भरे होने के चलते बच्चे हो रहे हलकान,नही जा पा रहे स्कूल#
#हरदोई: अतरौली- जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ब्लाक के महिठा गांव में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सामने काफी समय से जल भराव की बिषम समस्या बनी है।जिससे स्कूली छात्रों को बड़ी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ता था।सालो से बनी यह जल भराव की स्थिति से जिम्मेदार अनजान भी नहीं हैं लेकिन उक्त समस्या का हल कोई नही ढूंढ रहा था।अभिवावकों का कहना है कि यदि यह समस्या नही की गई तो बच्चों को नित नई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।गांव वालों का कहना है कि यह चीज न तो ग्राम प्रधान को दिख रही है और न ही विभागीय अधिकारियों को।जिसके कारण स्कूलों के बच्चे व यहां से आने जानें वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।वैसे तो पूरे गांव में ही जल भराव की स्थिति बनी हुई है लेकिन दोनों स्कूलों से लेकर गांव के मोड़ तक तो बहुत पानी भरा हुआ है। महिठा गांव तक सड़क भी बहुत ही खराब स्थिति में है#
No comments