Breaking News


#हरदोई:- माधोगंज- विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए गिनाई योजनाएं#

#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड के गांव अटवा अली मर्दानपुर में शनिवार को विकसित भारत यात्रा के दौरान लोगों के उत्थान को लेकर चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का बखान किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद अशोक रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को विकसित बनाने के लिए गारन्टी ली है जिसको लेकर उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों का चहुमुंखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने योजनाओं का बखान करते हुए मोदी गारन्टी व यात्रा के उद्देश्य को लेकर लोगों के बीच विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान मनोरमा देवी सहित सदस्यों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने गीत के माध्यम से मौजूद अतिथियों स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा, रमेश मुंशी, नरेश माहेश्वरी, शैलेन्द्र पटेल,रामनन्दनी वर्मा आदि सहित बीडीओ, एडीओ मौजूद रहे#

No comments