#हरदोई:- खण्ड विकास अधिकारी व सचिव पर पेंटर ने भुगतान न करने का लगाया आरोप#
#हरदोई:- खण्ड विकास अधिकारी व सचिव पर पेंटर ने भुगतान न करने का लगाया आरोप#
#हरदोई: भरावन आपको बताते चलें विकास खण्ड भरावन में हरिनाम पेंटर ने खण्ड विकास अधिकारी व सचिव पर भुगतान न करने का आरोप लगाया है। हरिनाम एक पेंटर है जो की भानपुर का रहने वाला है#
#सिकंदरपुर में कार्य कर रहा है। हरिनाम का कहना है की वह 20 साल से भरावन ब्लॉक में पेंटिंग का कार्य कर रहा है । ढिकुन्नी ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का हार्डवेयर सामान 15 हजार का ठेका मिला था जिसमें 5 हजार ही दिया गया बाकी का भुगतान लंबित है ढिकुन्नि में कूड़ा निस्तारण केंद्र की पुताई में 15 हजार का ठेका था उसमें भी 10 हजार बाकी है। सहगवान ग्राम पंचायत में 17 हजार का ठेका मिला उसमें 7 हजार दिया गया बाकी का भुगतान लंबित है लालामऊ की ग्राम पंचायत में 5 हजार मिला जिसमे से 10 हजार लंबित है सचिव द्वारा जो भी कार्य कराया गया है उसका भुगतान उसने अपने पास से 5 कुंतल गेंहू और 5 कुंतल धान बेचकर मजदूरों को दिया था । लेकिन खण्ड विकास अधिकारी व सचिव उसका भुगतान नहीं कर रहे है । पीड़ित हरिनाम पेंटर अपनी बात करने जब ब्लॉक गए तो वहा पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित हरिनाम अधिकारियों की गाड़ी के नीचे आत्महत्या करने को मजबूर है। मीडिया के द्वारा उसने प्रशाशन से न्याय की गुहार लगाई है#
No comments