Breaking News

#हरदोई:- कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं#


#हरदोई:- कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं#

#मार्गशीष शुक्ल सप्तमी पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल ने किया मंदिरो में इकतीसवॉ मंगल पाठ#

#सनातन हिन्दुओ को एकजुट करने के तहत प्रमुख धार्मिक संघठन श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के सदस्यों ने मार्गशीष शुक्ल सप्तमी के अवसर पर भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के कई मंदिरो में एक साथ हनुमान चालीसा पाठ कर माहौल को भक्तिमय बना दिया| श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल ने जनपद के प्राचीन श्री मौनी बाबा मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवे गंज, श्री शिव महादेव जी मंदिर ग्राम काईमाऊ तथा श्री महावीर मंदिर गंज जलालाबाद मल्लावां में सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर भारत वर्ष देश को अखंड स्वतंत्र सनातन हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प भी किया। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के जिला कार्यकारी प्रमुख गौरव अग्रवाल ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया जाता है तथा लोगों से अपील की जाती है कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने आसपास के किसी भी मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सायं 5.30 बजे हनुमान चालीसा पाठ के लिए एकत्र हुआ करें। महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडेय ने बताया की सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज मंगल पाठ आज भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के विभिन्न मंदिरो में आयोजित हो रहा है| श्री मौनी बाबा प्राचीन मंदिर, जिला अस्पताल चौराहा में आयोजित इकतीसवें मंगल पाठ में जिला प्रभारी अभिषेक गुप्ता, जिला प्रचारक वेद प्रकाश गुप्ता राजू ने सभी को सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कराया एवं पुजारी अरुण पांडेय ने पूजन अर्चन व् आरती करवाई| इस मौके पर वीरेंद्र गुप्ता, रविशंकर शुक्ला, करुणा शंकर द्विवेदी, वरुण द्विवेदी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव,अखिलेश सिंह सिकरवार, अपूर्व द्विवेदी, अत्रि शुक्ला आदि सैकड़ों भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व् सदस्यों सुनीता द्विवेदी, अंजलि सिंह, नीलम जिंदल, कीर्ति श्रीवास्तव ने हनुमान जी व् प्रभु राम के भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया#

#श्री शिव महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ लखनऊ रोड हरदोई में युवा प्रभारी सुमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में सभी को मंगल पाठ कराया गया | इस अवसर पर दुर्गेश तिवारी, मिंटू द्विवेदी, हरिप्रकाश तिवारी, सुशील द्विवेदी, आदर्श द्विवेदी, अंकित द्विवेदी, प्रियांशु तिवारी, सचिन द्विवेदी गोलू , संजय द्विवेदी , देवा तिवारी, अस्थाना द्विवेदी, सचिन आदि लोग शामिल रहे#

#श्री खाटू श्याम मंदिर में विजय अग्रवाल व् अपूर्व गुप्ता ने बाला जी व् खाटू श्याम के भजनो के गुणगान के साथ मंगल पाठ किया#

#आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारी प्रमुख गौरव अग्रवाल ने बताया की ये मंगलपाठ की शृंखला हरदोई के अन्य मंदिरो में आगे भी निरंतर जारी रहेगी#

#मल्लावां। अखंड स्वतंत्र सनातन हिन्दू राष्ट्र कार्यक्रम के तहत मल्लावां के श्री महावीर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल का छठा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ जिसमें आकाश गुप्ता अजय गुप्ता प्रतीक कटियार वंश कटियार आर्यन कटियार पियुष् कटियार निशु कटियार शालू कटियार प्रशान्त कटियार अभिषेक कश्यप अभिषेक सविता छोटे अमन कटियार विभु कटियार अंश कटियार वा विश्व हिंदू परिषद से अंकित सैनी मुकेश कुशवाहा रूपम कुशवाहा व अन्य लोग शामिल रहे#

No comments