#हरदोई:- हरपालपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी जान पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज#
#हरदोई:- हरपालपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी जान पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज#
#हरदोई:- हरपालपुर- कोतवाली क्षेत्र के ककरा गांव में संदिग्ध हालत में एक महिला ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया#
#प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी शिवकरन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसकी पुत्री निशा देवी (26) की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरा गांव निवासी रामनिवास के साथ की थी। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर निशा का पति रामनिवास तथा उसके सास प्रेमा तथा ननद छोटी बिटिया आए दिन प्रताड़ित करती थी। रविवार की रात ससुराली जनों ने निशा के साथ मारपीट कर फांसी पर लटका दिया है।मृतका की रोहिणी व मोहिनी दो बेटियां हैं। मृतका का पति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है#
No comments