#हरदोई:- भरखनी- विकसित भारत संकल्प यात्रा भरखनी के धानी नगला गांव पहुंची, प्रधान आशीष मिश्रा और समस्त ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत#
#हरदोई:- भरखनी- विकसित भारत संकल्प यात्रा भरखनी के धानी नगला गांव पहुंची, प्रधान आशीष मिश्रा और समस्त ग्राम वासियों ने किया जोरदार स्वागत#
#हरदोई: भरखनी- पचदेवरा-भरखनी ब्लॉक के धानी नगला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँचने पर ग्रामीणों व प्रधान आशीष मिश्रा ने जोरदार स्वागत किया। इसमें मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख निदेशक गन्ना समिति,ने कहा, कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने किसान सम्मान निधि, मत्स्य पालन योजना,उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास,बिजली, हर घर नल सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।निदेशक गन्ना समिति संघ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सीमा की गोद भराई व नेहा के बेटे गौतम का अन्नप्राशन भी कराया ।कार्यक्रम में स्वास्थ्य कृषि तथा अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए, तथा दवाई वितरित की गई।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र प्रताप सिंह,एडीओ पंचायत ऋषिकांत,श्याम मोहन बाजपेयी, लल्ला सिंह,आशीष मिश्रा,धीरेन्द्र सिंह, विजय बहादुर,सुधीर सिंह, गुड्डू सिंह, जिला धर्माचार्य, विश्व हिंदू परिषद,अजीत प्रताप सिंह,डॉ राजरूप जिला पंचायत सदस्य ठाकुर,श्याम सिंह ग्राम प्रधान आशीष मिश्रा और आरती मिश्रा सहित समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी और पत्रकार साथी आदि मौजूद रहे#
No comments