#हरदोई:- हरपालपुर- प्राकृतिक आपदाओं से बचाब का दिया गया प्रशिक्षण#
#हरदोई:- हरपालपुर- प्राकृतिक आपदाओं से बचाब का दिया गया प्रशिक्षण#
#हरदोई: हरपालपुर- बुधवार को जनसामान्य को आपदाओ से बचाब के प्रति जागरूक करने के लिए यूपीएसडीएमए एवं डीडीएमए के संयुक्त तत्वाधान अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा आपदा विशेषज्ञो की टीम के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर ग्राम प्रधानों, आशा बहुओं व पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया। अध्यक्षता तहसीलदार यशवंत सिंह ने की।मास्टर ट्रेनर पंकज त्रिवेदी व मो. आबिद के द्वारा आपदा प्रबंधन चक्र, भारत में आपदा प्रबंधन का तंत्र, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, पेरिस समझौता, सेंडई फ्रेमवर्क के संबंध में और विभिन्न आपदाओं जैसे आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड, बाढ़ शीत लहर, लू, सर्पदंश, आंधी, तूफान, भूकंप ओलावृष्टि, अस्पताल से पूर्व चिकित्सा आदि विभिन्न आपदाओ से बचाब की विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान सुरक्षा के तहत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया।स्वास्थ्य, अग्निशमन व आपदा प्रबंधन विभाग के उपस्थित प्रशिक्षकों ने बाढ़, आगजनी, सर्पदंश, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने का प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर फायर स्टेशन प्रभारी चौहान गौतम, फायर मैन नंदकिशोर, पपेंद्र, अरविंद सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे#
No comments