#हरदोई:- पाली- नत्थनवानो बाबू खां जनता डिग्री कॉलेज में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण#
#हरदोई:- पाली- नत्थनवानो बाबू खां जनता डिग्री कॉलेज में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण#
#हरदोई: पाली- नगर के नत्थनवानो बाबू खां जनता डिग्री कॉलेज में निशुल्क स्मार्टफोन छात्र छात्राओं को वितरित किए गए वहीं छात्र-छात्राओं ने स्मार्टफोन पा कर खुश दिखाई दिए इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक भरखनी के वीडियो अशोक कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा इन टैबलेट जो छात्र-छात्राओं को दिए जा रहे हैं अगर इनका सही उपयोग किया जाए तो इससे बहुत कुछ लाभ छात्र-छात्राओं को मिल सकता है साथ ही सरकार की मंशा है छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा दी जाए जिससे वह लोग पढ़ लिखकर ऊंचे शिखर तक पहुंच कर अपने क्षेत्र नगर का नाम रोशन करें इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फुरखान प्रबंधन सरताज खान आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे#
No comments