Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सैंकड़ों किसानों ने तहसील में बोला हल्ला#


#हरदोई:- शाहाबाद- 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सैंकड़ों किसानों ने तहसील में बोला हल्ला#

#हरदोई: शाहाबाद- भारतीय किसान यूनियन (अखंड भारत) अराजनैतिक गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह संधू जिलाध्यक्ष पवन कुशवाहा के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ों किसानों ने उग्र नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय क्षेत्र की जटिल समस्याओं को लेकर तहसील में हल्ला बोल प्रदर्शन किया#

#किसानों नेताओं ने तहसील मुख्यालय पहुँचकर उपजिलाधिकारी को संबोधित एक 16 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार नरेन्द्र यादव को सौंपा#

#विकास खण्ड टोडरपुर क्षेत्र की ग्राम सभा जलालपुर में मेन रोड से लखविन्दर सिंह व सोनू सिंह के मकान तक खड़न्जा डलवाने,ग्राम सभा टोडरपुर, अयारी, सिमौर, अहेमी तथा चठिया में अवारा गौवंशों से किसानों को तत्काल निजात दिलायी जाने ताकि किसानों की फसल बच सके साथ ही चठिया में बने बारात घर को पंचायत घर बना दिया गया है जिसको पुनः बारात घर बनाया जाये और चठिया की गाटा संख्या 416 सियाराम पुत्र बुद्धी की भूमि कब्जा मुक्त कराया जाये, चठिया मजरा गंगूपुरवा में मुख्य मार्ग पुलिया टूटी होने के कारण किसानों के गन्ने की ट्राली पलट जाती है जिसको तत्काल बनवाने के साथ ही टोडरपुर क्षेत्र के ग्राम सहादतनगर में प्राचीन मन्दिर तत्काल गाटा संख्या में दर्ज कराया जाये, ग्राम उमरौली मे गोविंदा के मकान से लेकर विजय के मकान तक बरसों से नाली खंडजा जर्जर पड़ा है उसको दुरुस्त किया जाये। टोडरपुर व पिहानी की ग्राम सभस अयारी, चंदेली, नेवादा, अहेमी, सीमौर, नधीरा आदि में बन्दरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है, इसलिए तत्काल बंदर पकड़वाये जाए। नगर पालिका पिहानी के वार्ड नंबर 14 व 8 को जाने वाला मुख्य मार्ग तिराहे की लाइट व्यवस्था सुदृढ़ की जाए, पालिका अंतर्गत कन्हैया गौशाला में गोवंशों पर अत्याचार हो रहा जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई जाये। ग्राम सभा नरधीरा में आवारा पशुओं से किसानों को तत्काल निजात दिलाई जाए। पिहानी आई०टी०आई० में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण बच्चों को इधर उधर भटकना पड़ता है जिसको तत्काल शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा ग्राम अयांरी आर्मी धर्मकांटा मुख्य मार्ग से रणजीत सिंह संधू राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर तक तत्काल डामरीकरण कराए जाने की मांगों के साथ प्रदर्शन किया,उक्त जनसमस्याएं जल्द निस्तारित न होने पर किसानों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी#

No comments