Breaking News

#हरदोई:- अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र पर 3 दिनों से आपूर्ति ठप,सिचाई हो रही बाधित#


#हरदोई:- अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र पर 3 दिनों से आपूर्ति ठप,सिचाई हो रही बाधित#

#हरदोई: तहसील क्षेत्र शाहाबाद विकास खण्ड भरखनी के अनंगपुर विद्युत उपकेंद्र में 5 केबीए ट्रांसफार्मर को हटाकर उच्च क्षमता बाला दस केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।जिसके कारण बीते तीन दिन से पूरे क्षेत्र की विधुत आपूर्ति ठप पड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जेई भईयालाल से शिकायत के बावजूद विधुत आपूर्ति बहाल नहीं की गई।विभागीय कर्मी उल्टे ग्रामीणों से अभद्रता करने लगे। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता को लेकर बिजली उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी हैं#

#गांव के असलम ,सूरज शर्मा, सुशील, बाबू सिंह आदि विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि दस केबीए का ट्रांसफार्मर आने के बाद देरी से काम शुरू करवाया गया।जिससे पिछले तीन दिन से पूरे क्षेत्र में अंधेरा है। बिजली नहीं आने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।आरोप है की ग्रामीणों को पानी के लिए काफी दूर से हैंडपंपो से पानी लाना पड़ रहा है तथा मोबाइल बंद पड़े है।खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है।ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द विधुत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो फैक्स के माध्यम से सीएम को शिकायत की जाएगी। ट्रांसफार्मर टेक्नीशियन पुखराज ने बताया कि उन्हें मंगलवार को सुबह 9 बजे सटडाउन मिला था।तीन दिन से लाइट न आने को लेकर बताया कि जमफर बांधने और केबिल बिछाने का काम पॉवर हाउस कर्मियों का था जो उनसे कराया गया इसीलिए विधुत आपूर्ति जल्द बहाल होने में समय लग रहा है।इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र के जेई भईयालाल का कहना है कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा#

No comments