Breaking News

#हरदोई:- दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में हुए वार्षिक उत्सव में बच्चों ने मचाई धूम#

#हरदोई:- दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में हुए वार्षिक उत्सव में बच्चों ने मचाई धूम#

#हरदोई: शाहाबाद के दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में  वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दक्ष स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कुमार सक्सेना और प्रिंसिपल साधना मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन प्रदीप कुमार सक्सेना ने अच्छी शिक्षा को ही सफलता का मूलमंत्र बताया, उन्होंने कहा कि शिक्षा वो चाभी है, जिससे हर ताले को खोला जा सकता है। पूरी दुनिया में कोई दूसरा देश हिंदुस्तान की बराबरी नहीं कर सकता है। हमें अपने देश और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए, और इसे मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए#

प्रिंसिपल साधना मिश्र ने कहा, कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नजर आने वाली देश की खूबसूरती और भाईचारे की झलक असल भारत की पहचान है। यह हमें हमारे एक होने का एहसास दिलाती है। कहा कि स्कूल के बच्चों की सदाचार की भावना सराहनीय है।कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों पर बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां सराहनीय हैं। बच्चों ने गीत समेत प्रेरणादायक नाटकों का मंचन भी किया।इस मौके पर अंकुर यादव, सुमित मिश्र, अरबिंद, अमन भाटिया, आफरीन अंसारी, आरफीन नईम, दीपक शुक्ल, विकास सिंह, ईशान स्क्सेना, आदि शिक्षक मौजूद रहे#

No comments