#हरदोई:- श्रीकृष्ण जन्म सेवा दल के 40वें हनुमान चालीसा पाठ पर आयोजित हुए संकीर्तन#
#हरदोई:- श्रीकृष्ण जन्म सेवा दल के 40वें हनुमान चालीसा पाठ पर आयोजित हुए संकीर्तन#
#हरदोई: श्री खाटू श्याम एकादशी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जन्म सेवा दल व् श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा स्थानीय श्री खाटू श्याम मंदिर पर भव्य बाला जी व् खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे सीतापुर व् हरदोई के भजन गायको द्वारा भजनो का गुणगान किया गया।शुरुआत हरदोई के भजन गायक वेद प्रकाश गुप्ता राजू ने गणेश वंदना से की इसके उपरांत श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के जिला उपप्रमुख अभिषेक गुप्ता व् जिला प्रभारी मंजू गुप्ता, संकेत तिवारी ने सभी को हनुमान चालीसा व् हनुमान आरती करवाई।सीतापुर से आये मुख्य गायक दुर्गांश शुक्ला एवं हरदोई के गायक आर्यन अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, दिव्यांश त्रिपाठी, कुमारी शालिनी त्रिपाठी ने बाला जी व् बाबा श्याम के भजन आना पवन कुमार हमारे संकीर्तन में, दुनिया चले न हनुमान के बिना, हे आर्यपुत्रो तुम्हे अयोध्या बुला रही, तू कृपा कर बाबा तेरा कीर्तन करवाऊंगा, श्याम रंगीला श्याम का घोडा है नीला, लेने आजा खाटू वाले रिंग्स के उस मोड़ पर, खाटू वाले श्याम धनी कमल हो गया, जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे, नन्द भवन में उड़ रही धूल, दीनानाथ मेरी बात जाने, मेरा तो श्याम से नाता है आदि भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।इस अवसर पर समिति के सदस्य अपूर्व गुप्ता, निखिल गुप्ता सुनील अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कुणाल गुप्ता, सचिन सक्सेना, अवध राज, रवि राज, मंजेश कश्यप, हिमांशु गुप्ता, राहुल, संदीप श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव आदि ने सफल आयोजन में सहयोग किया पुजारी रवि दीक्षित व् सरोज मिश्रा ने आरती व् पूजन अर्चन संपन्न कराया आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ#
#वहीं श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के कई अन्य मंदिरो में एक साथ हनुमान चालीसा पाठ भी किया।आज श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने श्री गणेश साईं मंदिर विभूति नगर, श्री शिव मंदिर कांशीराम कालोनी, श्री महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ तथा श्री महावीर मंदिर गंज जलालाबाद मल्लावां में सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर माहौल को राममय बना दिया#
No comments